Tuesday, May 23, 2023

करीना कपूर को लज़ीज़ बिरयानी खाते देख ललचायी राखी सावंत की जीभ, इंस्टाग्राम पर शेयर करी वीडियो

- Advertisement -

कहते खुद को फिट रखने के लिए कड़ी डाइट फॉलो करना ज़रूरी होता है ऐसे में कई बार अपने पसंदीदा व्यंजन से भी हाथ धोना पड़ता है. सामने होते हुए भी मन होते हुए भी खा नहीं पाते. यह सभी बातें सेलेब्स पर भी लागू होती है, लोग अक्सर कहते है की बॉलीवुड की एक्ट्रेसेस खुद को मेन्टेन रखने के लिए कड़ी डाइट फॉलो करतीं है.

- Advertisement -

ऐसे में मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर का इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल होता दिख रहा जिसमे वे बिरयानी खातीं नज़र आ रहीं है. बॉलीवुड में बेबो के नाम से प्रचलित करीना कपूर की फिटनेस का फैन हर कोई है, ऐसे में उनकी बिरयानी खाने वाली वीडियो पर लोग काफी प्रतिक्रिया देते नज़र आ रहे है.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/कंगना की जेल में निशा ने उगला सच, बोलीं- ‘शादीशुदा होते हुए भी गैरमर्द..’

- Advertisement -

अपने दोसत के साथ लज़ीज़ बिरयानी खाती हुई करीना बेहद खुश नज़र आ रहीं है. हों भी क्यों न बिरयानी को आखिर कौन मना करता है. आगे वीडियो में करीना यह कहतीं भी नज़र आ रहीं है की- मूंग दाल का हलवा लाना चाहिए.

वीडियो देख ललचाया सेलेब्स का मन

करीना कपूर का वीडियो देख उनके फैंस के साथ साथ अन्य सेलेब्स के मुँह में भी पानी आने लगा. वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी करीबी दोस्त मलाइका अरोड़ा लिखती हैं बेबो जब मैं वापस आउंगी तब मुझे चाहिए, मैं डिमांड करुँगी, वहीँ दूसरी ओर उनकी बबहन करिश्मा कपूर लिखतीं है- मैंने ये बिरयानी मिस कर दी. करीना की वीडियो पर हमेशा किसी न किसी बात को लेकर सुखियों में रहने वालीं राखी सावंत ने भी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा- Woow muje Bhi do.

यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/सलमान खान की 10 सबसे फ्लॉप फिल्में

- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular