Wednesday, October 16, 2024

रानू मंडल पर चढ़ा भुबन बादायकर का भूत, गा रहीं ‘कच्चा बादाम’

सोशल मीडिया के इस दौर में कब कौन फर्श से अर्श पर पहुंच जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है। इसका ताजा उदाहरण भुबन बादायकर हैं। जी हां, वहीं भुबन जिनका कच्चा बादाम गाना इन दिनों सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें, पश्चिम बंगाल के मूंगफली विक्रेता भुबन ने अपनी मूंगफली की सेल में बढ़ोत्तरी के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया था। उन्होंने कच्चा बादाम नाम के एक गाने का निर्माण किया। जब भी वे मूंगफली बेचने के लिए क्षेत्र में निकलते तो इस गाने को गाते। इस दौरान एक युवक ने उनके इस अनोखे गाने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद देखते ही देखते उनका यह वीडियो वायरल हो गया। लोगों को उनका यह गाना काफी पसंद आ रहा है।

ये भी पढ़ें- राकेश टिकैत का फरमान, नतीजों से पहले मतगणना केंद्र पर पहुंचे किसान – Story24

रानू मंडल ने गाया ‘कच्चा बादाम’

आम नागरिकों से लेकर सेलेब्स तक भुबन के इस गाने पर रील्स बनाकर अपलोड कर रहे हैं। इस बीच रानू मंडल का भी एक वीडियो सोशल मीडिया के गलियारों में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। दरअसल, रानू मंडल ने भी भुबन के कच्चा बादाम गाने को अपने अंदाज़ में गाने का प्रयास किया है। उन्होंने बाकायदा इस गाने का एक वीडियो बनाकर इंटरनेट पर अपलोड किया है जो कि इन दिनों काफी चर्चाओं में है।

मालूम हो, रानू मंडल द्वारा गाए गए इस गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं। कई यूजर्स ने रानू के गाने को सुनने के बाद सिर पकड़ लिया तो कुछ ने इस पर लॉफिंग इमोजी रिएक्ट किया। वहीं, एक यूज़र ने लिखा, ओम शांति बादाम। जबकि दूसरे यूज़र ने कमेंट मे लिखा, क्या है ये?

हिमेश रेशमिया की फिल्म में गाया था गाना

गौरतलब है, दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का ‘एक प्यार का नगमा है’ गीत गाकर फेमस हुई रानू मंडल अब एक बार फिर गुमनामी की जिंदगी जीने को मजबूर हो गई हैं। लोग उनके गानों को पसंद करने की बजाए उन्हें ट्रोल करते हैं। ऐसे में उनके लिए जीना काफी मुश्किल हो रहा है। बता दें, रानू मंडल का एक वीडियो कुछ सालों पहले इंटरनेट पर काफी वायरल हुआ था जिसमें उन्हें लता दीदी का मशहूर गीत ‘एक प्यार का नगमा है’ गाते सुना गया था। इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया था जिसके बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री के नामचीन सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू को अपनी फिल्म में गाना गाने का मौका दिया था। सिंगर की फिल्म में रानू ने ‘तेरी मेरी कहानी’ गाकर खूब सुर्खियां बटोरी थीं।

ये भी पढ़ें- ‘पुष्पा’ के स्टाइल में जमकर थिरके बाराती, वीडियो वायरल – Story24

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here