Sunday, October 6, 2024

लॉकअप में कैद साइशा शिंदे का बड़ा खुलासा, बोलीं- ‘10 की उम्र में हुआ यौन शोषण..’

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपने नए शो लॉकअप को लेकर चर्चाओं में बनी हुई हैं। आए दिन उनके इस शो में सितारे अपनी निजी जिंदगी से जुड़े खुलासे करके दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।

इस बीच ट्रांसवूमैन साइशा शिंदे ने भी अपनी जिंदगी से जुड़ा एक अहम खुलासा करके सभी को हैरत में डाल दिया है। उन्होंने बताया कि बचपन में वे यौन शोषण का शिकार हुईं थीं।

ये भी पढ़ें-लॉकअप में हुआ साइशा शिंदे को इस कैदी से प्यार, बोलीं- ‘बहुत पेनफुल..’ – Story24

यौन शोषण का शिकार हुईं साइशा शिंदे

साइशा ने अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि, ‘वो मेरे से कुछ साल ही बड़े थे। कुछ साल बाद समझने के बाद मैंने समझा कि वो मोलेस्टेशन ही था।’ इस दौरान डिजाइनर ने परिवार के डर से व्यक्ति की पहचान का खुलासा नहीं किया। इसपर जब उनके जेलमेट्स ने उनसे सवाल किया कि ‘क्या आपने अपने घर में उस व्यक्ति के बारे में किसी को बताया था? इसके जवाब में साइशा ने कहा कि ‘उन्हें ऐसा लगता है कि मैंने ही हिंट्स दिए होंगे उसे, ऐसे में अब जब ये बात सामने आ चुकी है तो जाहिर सी बात है उन्हें पता चल ही गया होगा।’

स्वप्निल से बनीं साइशा 

गौरतलब है, साइशा शिंदे इन दिनों सोशल मीडिया में छाई हुई हैं। लोग उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं। बता दें, साइशा शिंदे आज भले ही महिला के रुप में आप सबके सामने दिख रही हैं लेकिन कुछ सालों पहले वे एक पुरुष थीं और उनका नाम स्वप्निल था। साइशा ने अपने जेंडर ट्रांसफॉर्मेशन का खुलासा सोशल मीडिया के जरिये किया था।

“मैं ट्रांसवुमन हूं..”

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये फैंस को बताया था कि वे अब स्वप्निल नहीं साइशा हो गई हैं। उन्होंने लिखा, ‘NIFT में मेरे शुरुआती दिन थे। उम्र के 20वें पड़ाव पर मुझे अपनी सच्चाई स्वीकार करने का साहस मिला। मैं सचमुच खुश हूं। मैंने शुरुआत के कुछ साल खुद को गे मानते हुए बिताए। मैं पुरुषों के प्रति आकर्षित थी। लेकिन आज से 6 साल पहले मुझे खुद के बारे में पता चला कि मैं गे नहीं, ट्रांसवुमन हूं। मैं आप सभी को यह बताना चाहती हूं की मैं गे नहीं हूं, मैं एक ट्रांसवुमन हूं।’

ये भी पढ़ें-इस एक्ट्रेस संग जिंदगी बिताएंगे जुबिन नौटियाल, जल्द कर सकते हैं शादी – Story24

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here