Tuesday, October 15, 2024

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा ने रचाई शादी? वायरल हुई तस्वीर

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपने दमपर देश-दुनिया में नाम स्थापित किया है। उनकी एक्टिंग के लोग इतने दीवाने हैं कि एक्टर के नाम से ही फिल्में सुपरहिट हो जाती हैं।

फिल्म इंडस्ट्री में भाईजान के नाम से मशहूर दबंग खान अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में रहते हैं। उनके फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर एक्टर कब शादी करेंगे?

हालांकि, अब बॉलीवुड के प्रेम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि फिल्म जगत के मोस्ट इलिजिबल बैचलर सलमान खान ने शादी कर ली है।

ये भी पढ़ें-केआरके का दावा, यूपी में बीजेपी की सरकार बनने पर नहीं लौटूंगा भारत, लोगों ने लिए मजे

जी हां, भाईजान ने शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी और फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अदाकारा सोनाक्षी सिन्हा के साथ शादी रचाई है।

मालूम हो, सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके आधार पर दावा किया जा रहा है कि सलमान और सोनाक्षी शादी के बंधन में बंध गए हैं।

इस खबर के सोशल मीडिया पर फैलते ही लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं। अब सुपरस्टार्स के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर सच्चाई क्या है?

दूल्हा-दुल्हन के गेटअप में दिखे सितारे

वायरल तस्वीर के मुताबिक, सलमान खान दूल्हे के कपड़ों में नज़र आ रहे हैं जबकि सोनाक्षी सिन्हा को दुल्हन की ड्रेस में मांग में सिंदूर लगाए देखा जा सकता है। एक्टर अपनी पत्नी को अंगूठी पहनाते हुए दिख रहे हैं।

इस तस्वीर के वायरल होने के बाद हर कोई इसकी सच्चाई जानने के लिए उत्सुक हो रहा है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान और सोनाक्षी की जो तस्वीर वायरल हो रही है, वह फेक है।

गौरतलब है, इस तस्वीर को किसी ने एडिट करके सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था जिसके बाद कुछ ही पलों में ये वायरल हो गई।

इसका अर्थ यह है कि दबंग खान और रज्जो ने शादी नहीं की है।

ईद पर रिलीज़ होगी सलमान की आगामी फिल्म

वर्कफ्रंट की बात करें तो सलमान खान ने हाल ही में अपनी आगामी फिल्म टाइगर 3 की शूटिंग दिल्ली में पूरी की। इस फिल्म में सलमान के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ नज़र आएंगी। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा द्वारा किया जा रहा है जिसमें इमरान हाशमी भी नज़र आएंगे। इसके अलावा वे बहुत जल्द ‘कभी ईद कभी दिवाली’ की शूटिंग शुरु करेंगे जो  2023 में ईद के मौके पर रिलीज होगी।

ये भी पढ़ें- क्रिकेट जगत ने खोया दिग्गज गेंदबाज

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here