Tuesday, January 14, 2025

सेहत को लेकर चिंतित है सपना चौधरी, सोशल मीडिया पर लिखा- “राम राम…

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने अपना नाम अपने ही बलबूते पर बनाया है मामूली लड़की से खुद को स्टेज डांसर बनाने तक का सफर उन्होंने खुद तय किया है. हाल ही में उन्होंने एक सोशल मीडिया की पोस्ट की मदद से सोशल मीडिया से दूरी बनायीं है.

क्यों ली सोशल मीडिया से विदा

सपना चौधरी ने इस बात की जनकारी देते हुए लिखा की “राम राम. तबियत ठीक न होने के कारण अपडेट नहीं रहूंगी. माफ़ करने जल्द ही मिलेंगे. पूरी जानकारी न होने से उनके फैन्स में काफी परेशानी का माहौल बना हुआ है. सपना चौधरी के सेहत की चिंता सभी को सता रही है, वहीं दूसरी तरफ लोगो को यह डर सता रहा है की अब न जाने कब सपना चौधरी का नया गण देखने को मिलेगा. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टा पोस्ट के ज़रिये लोगो को दी थी.

रहतीं है सोशल मीडिया पर एक्टिव

सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं है. आये दिन उनके अकाउंट पर मज़ेदार रील्स और सरहानीय तस्वीरें देखने को मिलती है. सपना की कोई भी विडिओ, रील्स या पोस्ट काफी तेज़ी से वायरल होती है लोग काफी पसंद भी करते है. ऐसे में यूँ अचानक सोशल मीडिया से गायब हो जाना और उनकी तबियत का ख़राब होना उनके फैंस के लिए काफी दुःखद समाचार है.

ये भी पढ़ें-https://www.story24.in/TanuWedsManu3 से आर माधवन की होगी विदाई? जीशान अयूब संग इश्क लड़ाएंगी कंगना

मध्य प्रदेश में शो के दौरान…

आपकी जानकारी के लिए बता दें की सपना चौधरी की तबियत मध्य प्रदेश में एक लाइव शो के दौरान ख़राब हुई थी, जब वे स्टेज पर डांस कर रहीं थी तब अचानक उनके पेट में तीव्र दर्द उठा और उन्हें तुरंत ही अस्पताल भर्ती कराया गया. डिस्चार्ज के बाद सपना अपने घर वापस लौटीं है जिसके बाद उन्होंने सम्पूर्णतः अपनी सेहत पर ध्यान देने का फैसला किया है, और इसी के चलते उन्होंने सोशल मीडिया से भी कुछ दिनों के लिए बब्रेक लेने का फैसला किया है.

ये भी पढ़ें-https://www.story24.in/CISF के कार्यक्रम में गृहमंत्री की फिसली ज़ुबां, लोगो ने किया जमकर ट्रोल

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here