Monday, March 17, 2025

AskSRK सेशन में फैंस ने शाहरुख को दी मज़ेदार सलाह, कहा- ‘फिल्मों में…’

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान ने अपनी शानदार अदाकारी से देश-दुनिया के दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है। उन्होंने अपनी फिल्मों से भारत ही नहीं विदेशों में भी नाम स्थापित किया है। यही कारण है कि शाहरुख खान अगर खांसते भी हैं तो वे सुर्खियों में आ जाते हैं।

हालांकि, इस बार अभिनेता अपनी आगामी फिल्म पठान के टीज़र को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें, पिछले कई सालों से शाहरुख को किसी फिल्म में नहीं देखा गया था। लेकिन जब बीते दिन उनकी आगामी फिल्म पठान का एक छोटा सा टीज़र रिलीज़ किया गया तो यह उनके फैंस के लिए किसी सरप्राइज़ से कम नहीं था।

ये भी पढ़ें- 25 साल पहले बॉबी देओल ने ऐश्वर्या के साथ की थी ऐसी हरकत – Story24

इस टीज़र में शाहरुख का लुक तो नज़र नहीं आया लेकिन एक्टर की आवाज़ जरुर सुनाई दी। टीज़र रिलीज़ होते ही शाहरुख के फैंस एक्टिव हो गए। सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका वीडियो साझा करते हुए प्रतिक्रियाएं दी।

AskSRK सेशन में फैंस ने किये मज़ेदार सवाल

इस बीच शाहरुख ने अपने फैंस को एक और बड़ा सरप्राइज़ दिया। उन्होंने ट्विटर के ज़रिये आस्कएसआरके (AskSRK) सेशन ऑर्गनाइज़ किया। इसमें एक्टर के फैंस ने उनसे दिल खोलकर सवाल किए। इस बीच एक शख्स ने रोमांस किंग शाहरुख खान को एक ऐसी सलाह दे डाली जो कि अब काफी पसंद की जा रही है।

‘फिल्मों में आओ, खबरों में नहीं..’

दरअसल, फिल्म इंडस्ट्री के बादशाह शाहरुख खान आस्कएसआरके (AskSRK) सेशन में फैंस के सवालों का दिल खोलकर जवाब दे रहे थे कि तभी एक उमेश शर्मा नाम के यूज़र ने उन्हें खबरों में रहने की बजाए फिल्मों में रहने की सलाह दे डाली। यूज़र ने लिखा, कहां गायब हो डियर, फिल्मों में आते रहो, खबरों में नहीं। मज़े की बात ये कि शाहरुख ने भी उस यूज़र की बात मानते हुए ऐसा जवाब दिया जिसने सभी का दिल जीत लिया। एक्टर ने रिप्लाई किया कि, “ठीक है, अगली मैं पक्का ‘खबरदार’ बनकर आऊंगा।”

बेटे की वजह से परेशान थे एक्टर

गौरतलब है, पिछले कुछ महीनों से एक्टर अपने बड़े बेटे आर्यन खान की वजह से परेशान थे। यही कारण था कि उन्होंने अपनी नई फिल्म पठान की शूटिंग भी पोस्टपोन कर दी थी। बता दें, एक्टर के बेटे आर्यन खान को कुछ महीनों पहले एनसीबी की छापेमारी में ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था जिसके लिए उसे 28 दिनों तक जेल में ही रहना पड़ा था। हालांकि, काफी मशक्कत के बाद बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान को जमानत दे दी थी।

ये भी पढ़ें- खूबसूरती में ऐश्वर्या रॉय को भी मात देती हैं मशहूर विलेन डैनी की पत्नी – Story24

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here