Tuesday, February 4, 2025

सारा के नाम पर Ex हसबैंड अली और शिवम शर्मा के बीच झड़प, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरा नाम..’

बॉलीवुड एकट्रेस कंगना रनौत का नया शो लॉकअप इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रहा है। शो में कैदी रोजाना नए-नए खुलासे करके दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं। इस बीच टीवी एक्ट्रेस अली मर्चेंट और शिवम शर्मा के बीच झड़प देखने को मिली है।

ये भी पढ़ें-ध्यान से देखने पर भी इस तस्वीर में छिपे जानवर को ढूंढ नहीं पाएंगे – Story24

बता दें, अली मर्चेंट ने शो में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली है। ऐसे में शिवम ने उनकी एंट्री पर सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने अली की एक्स वाइफ और शो की कंटेस्टेंट सारा खान का जिक्र करते हुए कहा कि तुम्हारी एक्स वाइफ के होते हुए तुम्हें यहां नहीं आना चाहिए था। इसपर अली भड़क गए।

करणवीर को मिला जबरदस्त टास्क

मालूम हो, हाल ही में टेलीकास्ट हुए एपिसोड में पूनम पांडे, शिवम शर्मा और करणवीर बोहरा को लॉकअप में बने रहने के लिए एक टास्क परफॉर्म करने के लिए दिया गया था। इस टास्क में पूनम एक राजकुमारी की भूमिका में नज़र आ रहीं थीं जबकि शिवम शर्मा लवर बॉय का किरदार निभा सह थे। वहीं, मशहूर अभिनेता करणबीर बोहरा को शो के अन्य कंटेस्टेंट्स के बीच गलतफहमी क्रिएट करने का टास्क दिया गया था।

इस टास्क को पूरा करने के लिए करणवीर ने अली और शिवम को निशाना बनाया। इसके लिए उन्होंने सारा खान का नाम इस्तेमाल किया। दरअसल, सारा खान टीवी एक्ट्रेस अली मर्चेंट की पूर्व पत्नी हैं जबकि शिवम शर्मा को सारा पर क्रश है। ऐसे में दोनों आपस में भिड़ गए।

‘मेरा नाम यूज़ मत करो..’

इस दौरान शिवम ने अली से कहा कि, ये जानने के बावजूद कि तुम्हारी एक्स वाइफ सारा खान शो पर है, तुम्हें यहां नहीं आना चाहिये था। तुम यहां क्यों आये हो? तुम्हें वापस जाना चाहिये और जो कर रहे थे वो करना चाहिये। इसपर अली उन्हें जवाब देते हैं कि, तू मेकर्स की पसंद पर सवाल उठाने वाला कौन होता है। इस बीच झगड़े में सारा खान की भी एंट्री हो जाती है। वे कहती हैं कि लड़ाई में मेरा नाम यूज ना किया जाये।

ये भी पढ़ें-आमिर खान को सताई पत्नी रीना और किरण राव की याद, बोले- ‘मैंने हल्के में ले लिया..’ – Story24

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here