शादी का दिन दूल्हा और दुल्हन के साथ साथ परिवारजनों के लिए भी बेहद खास होता है. शादी वाले दिन में चार चाँद और ख़ास बनाने के लिया लोग जी तोड़ मेहनत लगा देते है. ऐसे में एक वीडियो वायरल होता दिख रहा है जिसमे आराम से बैठा दूल्हा अचानक अपनी दुल्हन के सामने ऐसी हरकत करता है जिसे देख सभी हैरान हो जाते है.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/कोंकणा सेन ने खुद को औरत मानने से किया इनकार, कहा- “मै न्यूट्रल हूँ”
दुल्हन के सामने अचानक नाचने लगा दूल्हा
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है की दूल्हा अपनी दुल्हन को इम्प्रेस करने के लिए और उसका दिन और भी ज़्यादा यादगार बनाने के लिए सबके सामने एक क्यूट और रोमांटिक डांस करने लगता है. वीडियो में दुल्हन के पीछे उसके घरवाले और भी अन्य मेहमान देखे जा सकते है. वीडियो जा रहा है की जैसे ही परिवारजन दुल्हन को स्टेज पर लेकर आते है वैसे ही दूल्हा अचानक उठ खड़ा होता है. कुछ कदम पीछे चलता है और वहीँ डांस करने लगता है.
View this post on Instagram
दुल्हन के साथ साथ परिवार भी हुआ हैरान
दूल्हे को स्टेज पर अचानक नाचता देख न सिर्फ दुल्हन बल्कि मौजूद सभी परिवार वाले और मेहमान हैरान हो जाते है. इस वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर witty_wedding यूज़र द्वारा अपलोड किया गया है. वीडियो के साथ यूज़र ने कैप्शन में ‘दूल्हा अपनी दुल्हन को सरप्राइज देना चाहता था और उसने अपने परफॉर्मेंस से सभी को चौंका दिया. कितना क्यूट है न…’ भी लिखा है. ऐसी क्यूट विडिओ देख कर कई लोग कमैंट्स कर रहे है. ऐसी वीडियो देख कई लड़कियों के मन में अरमान तो ज़रूर जगता होगा की “काश कोई हमारे लिए भी ऐसा करे..”
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/लॉकअप में सारा ने लगाया Ex पति पर इल्ज़ाम, बोलीं- ‘ये मेरे साथ फ्लर्ट कर रहा’