Sunday, October 6, 2024

ऑल्ट बालाजी की ये वेब सीरीज हैं बोल्ड सीन्स से लबरेज़, अकेले में ही देखें

एक ज़माने में जब टीवी स्क्रीन्स पर दो फूल आपस में मिलते दिखाए जाते थे तो दर्शक समझ लेते थे कि हीरो-हीरोइन रोमांस कर रहे हैं। लेकिन जैसे-जैसे ज़माना बदला रोमांस को प्रज़ेंट करने के तरीके में भी बदलाव आने लगे। अब फिल्मों में एक्टर-एक्ट्रेस को ऑनस्क्रीन किसिंग सीन शूट करते हुए देखा जाता है। आजकल की फिल्मों में निर्माता-निर्देशक कंटेंट से अधिक बोल्डनेस पर फोकस करते हैं। यही कारण है कि आज के दौर की फिल्मों को आप फैमिली के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं।

बहरहाल, आज हम आपको ऑल्ट बालाजी की 5 ऐसी बोल्ड वेबसीरीज़ के विषय में बताने जा रहे हैं जिन्हें देखने के बाद आपके इमोशन्स जाग सकते हैं, इसलिए हमारी सलाह है कि इनको अकेले में ही देखें।

ये भी पढ़ें-जब कैटरीना की वजह से रणबीर ने दिया था दीपिका को धोखा

गंदी बात

ऑल्ट बालाजी के ऑफिशियल ऐप पर लॉन्च हो चुकी यह सीरीज़ बेहद ही बोल्ड कंटेंट के लिए प्रसिद्ध है। 2018 में शुरु हुई गंदी बात सीरीज़ के अब तक 6 सीज़न रिलीज़ हो चुके हैं। इनमें एक्टर्स और एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर एक बोल्ड सीन दिए हैं जिन्हें देखने वाला हर शख्स रोमांटिक हो जाता है।

बेकाबू 2

ऑल्ट बालाजी ऐप पर लॉन्च की गई इस सीरीज़ के दो सीज़न पूरे हो चुके हैं। इन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है। इस सीरीज़ का दूसरा भाग काफी दिलचस्प है। इसमें प्रिया बनर्जी और राजीव सिदधार्थ को बेहद ही बोल्ड अवतार में देखा गया है। इस सीरीज़ की कहानी प्रसिद्धि, नफरत, बदला और हत्या पर बेसड है जिसमें बोल्डनेस का तड़का भरपूर मारा गया है।

क्राइम एंड कंफेशन

ऑल्ट बालाजी की इस सीरीज़ में 5 परिवारों की रोजाना की जिंदगी को दर्शाया गया है। यह कहानी प्रेम, लालच और ईर्ष्या से भरपूर है जिसमें बोल्डनेस भी कूट-कूटकर डाली गई है।

XXX

इस सीरीज़ का तीसरा पार्ट वेब सीरीज़ के इतिहास में अब तक का सबसे बोल्ड पार्ट माना गया है। इसमें सीन्स के साथ-साथ डॉयलाग्स भी बोल्ड हैं। इससे पहले XXX के दो पार्ट रिलीज़ किए जा चुके हैं जिन्हें काफी पसंद किया गया था।

लव, स्कैंडल और डॉक्टर्स

एलएसडी के नाम से मशहूर इस सीरीज़ में 5 मेडिकल इंटर्न की कहानी है जोकि एक स्कैंडल में फंस जाते हैं। इस कहानी में प्यार, सस्पेंस, दोस्ती, बदला और बोल्डनेस भर-भरके आपको देखने को मिलेगी।

ये भी पढ़ें- यूक्रेन से जंग के बीच रुस ने मांगा भारत से समर्थन

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here