Wednesday, October 16, 2024

कश्मीर फाइल्स के मेकर विवेक अग्निहोत्री पर हुआ हमला,  बोले- ‘2 लोगों ने मुझे जान से मारने की करी कोशिश’

कश्मीरी पंडितों के पलायन और जिहादियों के जुल्मों को दर्शाने के लिए बनाई गई फिल्म द कश्मीर फाइल्स 200 करोंड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म की पॉपुलरिटी का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले दिन से इस फिल्म के सारे शो हाउसफुल नज़र आ रहे हैं। मज़े की बात ये है कि कोरोनाकाल के बाद रिलीज़ हुई इस फिल्म ने अजय देवगन स्टारर तानाजी को भी पीछे छोड़ दिया है।

ये भी पढ़ें-विदेश में देसी गर्ल ने देसी अवतार में जलवे, काली साड़ी में प्रियंका लग रहीं बेहद खूबसूरत – Story24

इस फिल्म का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया। उन्होंने इस फिल्म के माध्यम से दर्शकों को कश्मीर के उन हालातों से रुबरु करवाया है जिनमें सैकड़ों हिंदुओं को अपना घर-बार सब पीछे छोड़ना पड़ा था।

विवेक को मिली जान से मारने की धमकी

बता दें, कश्मीर फाइल्स को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी विवेक की तारीफ की है। वहीं, कुछ लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी यह फिल्म कतई रास नहीं आई है। यही कारण है कि विवेक को जान से मारने की धमकियां मिलने लगी हैं।

इस बात का खुलासा फिल्म के डॉयरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक इंटरव्यू के दौरान किया। उन्होंने अपने ऑफिस में हुए हमले का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे दो लड़कों ने उनकी मैनेजर के साथ हाथापाई की और ऑफिस में तोड़फोड़ की।

2 लड़कों ने ऑफिस में की तोड़फोड़

डॉयरेक्टर ने बताया कि, ‘ये उस वक्त हुआ जब मैं और मेरी पत्नी ऑफिस में नहीं थे। सिर्फ एक मैनेजर थीं, जो काफी उम्र दराज हैं। उन लड़कों ने उन्हें दरवाजे की तरफ धक्का मारा। वह गिर पड़ीं। इसके बाद उन्होंने उनसे मेरे बारे में पूछा और फिर वे वहां से भाग गए। मैंने इस घटना के बारे में किसी से बात नहीं की क्योंकि मैं नहीं चाहता कि ऐसे लोगों को किसी भी तरह की पब्लिसिटी मिले’।

निर्देशक को मिली Y कैटेगरी की सुरक्षा

गौरतलब है, विवेक की सिक्योरिटी के मद्देनज़र गृह मंत्रालय ने उन्हें वाई कैटेगरी की सुरक्षा मुहैया करवाई है। पीएम मोदी ने खुद इस फिल्म की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की फिल्में और अधिक बननी चाहिए।

ये भी पढ़ें-सलमान के सपोर्ट में उतरीं राखी सावंत, बोली- ‘उन्हें भी गुस्सा आ सकता है’ – Story24

 

 

 

 

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here