बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने अपनी अदाकारी से सभी का दिल जीतने में कामयाबी हांसिल की है। एक्ट्रेस अपने लुक्स को लेकर अक्सर चर्चाओं में बनी रहती हैं। फैंस उन्हें ट्रेंड सेटर के रुप में देखते हैं।
हाल ही में आलिया को उनकी फिल्म गंगूबाई के प्रीमियर पर देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर का प्यारा सूट कैरी किया था जिसमें वे काफी प्रिटी लग रही थीं।
ये भी पढ़ें- असलियत में इतनी खूबसूरत थीं गंगूबाई, सुंदरता में आलिया भट्ट को दी मात – Story24
सोशल मीडिया पर आलिया की ये तस्वीरे काफी वायरल हुई थीं। बात करें, आलिया की हाल ही में रिलीज़ हुई इस फिल्म की तो अभिनेत्री ने इस फिल्म में भी ज्यादातर व्हाइट कॉस्ट्यूम्स ही कैरी किए हैं जिसमें वे काफी हॉट लग रही हैं।
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब आलिया ने अपने कपड़ों से सुर्खियां बटोरीं हों। इससे पहले भी कई बार उन्होंने अपनी स्टाइलिश आउटफिट से सभी का दिल जीता है।
ऑरेंज कुर्ते में आलिया ने ढाया था कहर
बता दें, एक्ट्रेस को उनकी सुपरहिट फिल्म ‘हम्पटी शर्मा की दुल्हनिया’ के ट्रेलर लॉन्च पर देखा गया था। इस दौरान एक्ट्रेस का लुक काफी वायरल हुआ था। उन्होंने सुंदर सा पटियाला सूट कैरी किया था जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था।
एक्ट्रेस ने ऑरेंज कलर के कुर्ते के साथ उन्होंने लाइट वेट फैब्रिक से तैयार ग्रीन सलवार पहनी थी जिसने सभी का दिल जीत लिया था।
एक वक्त ऐसा आ गया था कि एक्ट्रेस का ये लुक सोशल मीडिया पर इतना ट्रेंड करने लगा था कि ज्यादातर लड़कियों ने उन्हें कॉपी करना शुरु कर दिया था।
ब्रह्माष्त्र में आएंगी नज़र
वर्कफ्रंट की बात करें तो हाल ही में आलिया को उनकी फिल्म गंगूबाई काठियाबाड़ी में देखा गया था जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली थी। बहुत जल्द एक्ट्रेस अपने बॉयफ्रैंड और फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर के साथ अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें- नसीरुद्दीन शाह ने इंटरव्यू के दौरान व्यक्त किया अपना दर्द – Story24