रूस और यूक्रेन युद्ध का असर न सिर्फ इन दो देशो में देखने मिल रहा है बल्कि लग भग हर देश इसका हरजाना भुगत रहा है. यूक्रेन में रहने वाले चाहे भारतीय हों या कोई और हर कोई देश छोड़ कर दूसरे देशो में पनाह लेता नज़र आ रहा है. यूक्रेन में पढ़ने वाले भारतीय छात्रों को भी समय रहते वह से निकाल लिया गया.
जहां एक तरफ अपने देश को हमले से बचाने के लिए आम आदमी भी सेना में और सेना के लिए काम करता नज़र आ रहा है वहीँ दूसरी तरफ यूक्रेन के जाने माने नेता की पत्नी पैसे लेकर भागति हुई नज़र आयी है.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/कच्चा बादाम पर थिरकी खाकी वर्दी, देखें वीडियो
2.2 अरब कैश लेकर भाग रही थी यह ग्लैमरस महिला
हंगरी के रिफ्यूजी बॉर्डर पर इस ग्लैमरस महिला को 2 अरब से ज़्यादा की कीमत के साथ बॉर्डर पर पकड़ा गया. जानकारी के मुताबिक कीमत में अमेरिकी डॉलर और यूरो के नोट थे. बड़े की बात है की जहां फिल्मो करने वालो से लेकर आम जनता तक सभी सेना में भर्ती होकर देश के लिए लड़ रहे है वही एक दिग्गज नेता की पत्नी देश की पीठ में खंजर घोपती हुईं पकड़ी गयीं है.
सूत्रों के मुताबिक यह राशी यूक्रेन के पूर्व संसद इगोर कोटवित्स्की की पत्नी अनास्तासिया कोटवित्स्का के साथ पकड़ी गई है. सोशल मीडिया पर कैश से भरे बैग की फोटो भी वायरल होती नज़र आ रही है. यूक्रेन की स्थानीय मीडिया के अनुसार महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है. पूर्व संसद कोटवित्स्का वस बयान में कहा की उनकी पत्नी माँ बनने वालीं है इसलिए वे देश छोड़कर जा रहीं थी, हालाँकि 2 अरब मिलने वाली बात को उन्होंने पूरी तरह नकारा है.
यूक्रेन बॉर्डर पर तैनात गार्ड पर होगी कार्यवाही
यूक्रेन के बॉर्डर पर तैनात गार्ड्स पर घूस लेकर पैसे बाहर भेजने का आरोप है. जानकारी के अनुसार उनपर ही जल्द से जल्द कार्यवाही करने के आदेश दिए जायँगे. यूक्रेनियन बिज़नेसमैन सेयार खुशुतोव के अनुसार बॉर्डर के गार्ड्स और कस्टम अधिकारी घूस लेकर देश का पैसा बाहर भेजने का काम कर रहे है, इसके लिए यह अधिकारी 3-7.5 फीसदी की कमीशन चार्ज करते है.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/उर्फी की रिवीलिंग ड्रेस पर राखी सावंत ने किया कमेंट, बोलीं- ‘बहुत बड़ा..’