Monday, January 13, 2025

ट्रोलर्स पर भड़कीं पूनम पांडे, बोलीं- ‘रात में मेरे…’

बॉलीवुड अभिनेत्री और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर पूनम पांडे अक्सर अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं। पिछले साल उन्होंने अपने पति सैम बॉम्बे पर घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था जिसके बाद कुछ दिनों के लिए वे जेल भी गए थे। अब एक बार फिर एक्ट्रेस ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर खुलकर चर्चा की है।

बता दें, पूनम इन दिनों अपने कॉन्ट्रोवर्शियल लाइफस्टाइल के चलते फिल्म इंडस्ट्री की क्वीन कंगना रनौत के लॉकअप में बंद हैं। यहां उन्हें अन्य कंटेस्टेंट के साथ देखा जा रहा है। हाल ही में टेलिकास्ट किए गए एपिसोड में पूनम पांडे ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

ये भी पढ़ें- Big B के घर गूंजी किलकारी, आराध्या बच्चन बनीं दीदी – Story24

जेलमेट्स के साथ दर्द साझा करती दिखीं पूनम

उन्होंने जेल के साथी अंजली अरोड़ा और तहसीन पूनावाला से बातचीत करते हुए अपनी शुरुआती स्ट्रगल के विषय में बताया। एक्ट्रेस ने कहा कि, ‘अगर आप मुझे सिर्फ इसलिए बेशर्म कहते हो क्योंकि मैंने अपने कपड़े उतारे और अपनी पूरी बॉडी शो की है, तो मैं आपसे सहमत नहीं होंगी। मुझे लगता है कि जो दूसरों को शर्म महसूस करवाते हैं या उनको गंदा फील करवाते हैं, वह बेशर्म होते हैं।’

‘मेरे वीडियो रात को….’

एक्ट्रेस की इस बात पर तहसीन पूनावाला ने कहा, ‘लोग पूनम के वीडियो को डाउनलोड करते हैं, उनको देखते हैं और फिर उसके बारे में गंदी बातें करते हैं।‘ इसपर पूनम ने सहमति जताते हुए कहा कि, ‘मैं आपसे सहमत हूं। 60 मिलियन इम्प्रेशन्स और 200 मिलियन्स महीने के तो ऐसे ही नहीं आते न। वो कौन हैं जो छिप कर फॉलो करते हैं। वो सभी मेरे वीडियो को रात में देखते हैं और सुबह उठकर मेरी आलोचना करते हैं। मेरे खिलाफ कमेंट करते हैं। मैं जानना चाहती हूं कि कौन बेशर्म है, वो या फिर मैं।’

‘मुझे मेरी लाइफ हैंडल करना आता है..’

इस दौरान एक्ट्रेस ने समाज के लोगों को भी खूब भला-बुरा कहा। पूनम ने बताया कि, ‘समाज कुछ नहीं है लेकिन जो पांच महिलाएं आपकी लेन में बैठकर एक लड़की के बारे में गॉसिप करती हैं, वह ज्यादा है। वह हमेशा मेरी चिंता करती हैं कि मैं कब शादी करूंगी और कब नहीं। किस तरह के कपड़े मैं पहनूंगी। क्या मैं कभी बच्चे को जन्म दे भी पाउंगी या नहीं। तो मैं उनको बताना चाहती हूं कि ये मेरी जिम्मेदारी है और मुझे पता है कि मुझे अपनी लाइफ कैसे हैंडल करनी है। उन्हें कोई अधिकार नहीं है मुझे बताने का कि मुझे क्या करना है।’

पति की मार से पूनम का हुआ था ब्रेन हैमरेज

गौरतलब है, पूनम ने इस बातचीत के दौरान अपने पति सैम बॉम्बे को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने बताया कि कैसे सैम उन्हें डॉगी तक से प्यार करने पर सजा देते थे। उन्हें अपने ही घर में दूसरे कमरे में अकेले रहने की परमिशन नहीं थी। एक्ट्रेस ने बताया कि सैम उन्हें इतना मारते थे कि एक बार उन्हें ब्रेन हैमरेज तक हो गया था।

ये भी पढ़ें- खारकीव में हुई हिटलर की वापसी? पुतिन ने दोहराया 80 साल पुराना इतिहास – Story24

 

Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here