द कश्मीर फाइल्स की हर कोई बढ़ चढ़कर तारीफ कर रहा है, तारीफ हो भी क्यों न सालो बाद किसी ने कश्मीरी पंडितो के पलायन से जुडी सच्चाई सबके सामने रखी है. फिल्म का निर्देशन विवेक अग्निहोत्री द्वारा किया गया है. आये दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में रहने वालीं कंगना रनौत ने भी फिल्म को देखकर अपने इंस्टा पर अच्छा खासा पोस्ट शायर किया है. पोस्ट में उन्होंने फिल्म की ढेरो तारीफें करी है.
कंगना ने दी फिल्म की टीम को बधाई
कंगना ने फिल्म देख कर बॉलीवुड पर तंज कसने शुरू कर दिए है. थिएटर से बाहर फिल्म की तारीफ करतीं हुईं निकली कंगना ने कहा, ‘फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई. बॉलीवुड के किए हुए पाप. आज इन सभी लोगों ने मिलकर वह सारे पाप धुल दिए हैं. इतनी अच्छी फिल्म बनाई है.
यह भ पढ़ें-https://www.story24.in/पुतिन को मनोरोगी करार देने वाली मॉडल की लॉश से मचा हड़कंप
यह फिल्म इतनी काबिलेतारीफ है कि सभी इंडस्ट्री वालों को जो अभी छिपे हुए हैं अपने बिलों में चूहों की तरह. उन्हें निकलकर आना चाहिए. इसे प्रमोट करना चाहिए. बकवास फिल्मों को प्रमोट करते हैं..इतनी अच्छी फिल्मों को प्रमोट करें.’
मात्र तीन दिन में की 27 करोड़ की कमाई
विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म शुरू होने से पहले ही धूम मची हुई थी. 90 के दशक में कश्मीरी पंडितों को कश्मीर में निर्दयिता से बाहर निकला गया था, जिसकी सच्चाई को विवेक अग्निहोत्री कम बजट की फिल्म के साथ दुनिया के सामने लेकर आये है. फिल्म की लोकप्रियता की यदी बात की जाए तो उस से सभी वाकिफ है और फिल्म के कलेक्शन का भी अंदाज़ा लगाया जा सकता है. फिल्म ने रिलीज़ के 3 दिन के अंदर अंदर ही 27.15 करोड़ का कलेक्शन किया है. और अब तक की बात की जाए तो फिल्म ने 43 करोड़ की कमाई की.
यह भी पढ़ें-https://www.story24.in/शो लॉक अप में शिवम शर्मा ने खोला राज़, कहा- “माँ की दोस्त के साथ थे शारीरिक संबंध”